Atal Bhujal Yojana अटल भूजल योजना
Atal Bhujal Yojana अटल भूजल योजना
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 94वीं जन्म जयतीं पर 25 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल भूजल योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के द्वारा जल संरक्षण को बढ़ावा देते हुये भूमिगत जल कां उपर लाना तथा ग्रामीण क्षेत्रों की जन भागीदारी को इसमें शामिल करना है।
वित्तिय प्रबंधन- इस योजना पर खर्च होने वाला कुल 6000 करोड़ रुपये है, जो अगले पाँच सालों के दौरान 2020 से 2025 तक लागू कि जायेगी। इस 6000 करोड़ कि कुल धनराशी का 50 प्रतिशत हिस्सा विश्व बैक ऋण के रुप में देगी जिसका भुगतान भी केंद्र सरकार ही करेगी। इस योजना का राज्यों पर किसी भी प्रकार बोझ नही बढे़गा क्योकि केंद्र सरकार ही राज्यों को अनुदान राशी देगी।
यह उन योजना भारत के उन राज्यों में लागू कि जायेगी जहाँ भूमिगत जल काफी नीचे चला गया है। इसमें सात राज्यों को शामिल किया गया है वै है राजस्थान, कर्नाटक हरियाणा महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा शामिल है। यह योजना 78 जिलों के 8350 ग्राम पंचायत में लाभ पहुँचाया जायेगा।
इस योजना के मुलभूत उ६ेश्य-
- समुदाय भागीदारी से भूजल प्रबंधन मं सुधार
- पानी के इस्तेमाल के पैटर्न को बेहतर बनाना
- भूजल प्रबंधन में ग्राम पंचायत की भूमिका बढ़ाना
- किसानों की आय को दोगुनी करना
- सस्थागत प्रबंधन को मजबूत करना नेटवर्क निगरानी क्षमता में सुधार
- जल सरक्षण के सबंध मं डेटा एकत्रित करना जल सरक्षण से संबधित योजनाओं को प्रोत्साहन देना।
- खेती में पानी का बेहतर इस्तेमाल कैसे किया जाये इसके बारे में बताया जायेगा तथा कम पानी में अधिक उपज देनने वाले संसाधनों का निर्माण किया जायेगा।
- इस योजना को आम जन भागीदारी के आधार पर सफल बनाया जायेगा; योजना के तहत 2024 तक हर घर तक जल पहुँचाने का लक्ष्य रखा है।
भारत विश्व का सबसे बड़ा भूमिगत जल का विदोहन करने वाला देश है। भूजल देश के कुल सिंचत क्षेत्र के 65 प्रतिशत और पेयजल आपूर्ति समेत घरेलू उपयोग के लिए 85 प्रतिशत योगदान देता है बढ़ती जनसंख्या, शहरीकरण, औद्योगिकरण की बढ़ती मांग के कारण देश के सीमित पेयजल संसाधन खतरे में है ज्यादातर ़क्षेत्र में असीमित और अनियत्रित तरिके से भूजल का देहन किया जा रहा है इसके कारण कुछ क्षेत्रों में भूजल की कमी की समस्या और गुणवत्ता गभींर चिंत्ता का विषय बन गया है। भूजल के दोहन और इससे र्प्यावरण पर पडने वालें प्रभावों के कारण खाद्यय सुरक्षा भी खतरे में है जब भारत के कई हिस्सों में भूजल की काफी खराब हालात है तोक ऐसे अटल भूजल योजना बेहतर प्रयास है सरकार ने भूजल योजना बेहतर प्रयास है सरकार ने भूजल संसाधनों में निरंतरता बनाये रखने के लिए ये कदम उढ़ायें है।
Comments
Post a Comment