NTA UGC NET November 2024 आवेदन प्रक्रिया कि अधिसूचना


                 NTA UGC NET  November 2024 आवेदन प्रक्रिया कि अधिसूचना 

NTA  ने 19 नवंबर 2024 को यूजीसी नेट के लिए अधिसूचना जारी कर दी जिसके तहत उम्मीदवार UGC NET  आवेदन हेतू 10 दिसंबर तक अपना आवेदन पत्र भरा सकते है यह आवेदन यूजीसी नेट कि आधिकारिक वेबसाइट      University Grants Commission (UGC)-NET | India  कर सकते है। आवेदक अपनी किसी भी प्रकार कि त्रुटी सुधार के लिए 12 से 13 दिसंबर 2024 तक करा सकते है 

एग्जाम कब होगी?

UGC NET EXAM 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 को  आयोजित कि जायेगी। 

क्या है योग्यता What is the eligibility

नेट एग्जाम कि योग्यता के बारे में वो सभी जानकारी जो आप जानना चाहते है आधिकारिक वेबसाइट University Grants Commission - NET  पर उपलब्ध है। 

यूजीसी नेट एग्जाम कि योग्यता के बारे कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु सरल भाषा में दिये गये है। 

शैक्षणिक योग्यता में मास्टर डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए इसमें OBC/SC/ST/PWD  के अन्तर्गत 50 प्रतिषत कि छुट है। 

जो छात्र मास्टर डिग्री कर रहे है वो भी नेट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है उनको प्रोविजनल के रुप में मान्य किया जायेगा यहां प्रोविजनल का मतलब है अस्थाई से है जब कोई छात्र अपनी मास्टर डिग्री अथवा योग्यता पूरी कर लेगा तो उसे स्थाई कर दिया जायेगा

जिस विषय में मास्टर डिग्री कि है उसी में एग्जाम दे सकते है।

 नया क्या है? 

 इस बार UGC NET   में दो नये विषय जोडे गये है 83 से अब 85 हो गये है। 


Comments

Popular posts from this blog

B.ed Daily lesson Plan Subject History

अपक्षय क्या है? अपक्षय के प्रकार, अपक्षय को प्रभावित करने वाले कारक

भारतीय मानसून की उत्पत्ति